लखीमपुरखीरी, अगस्त 25 -- पड़रिया तुला खीरी। भीरा थाना क्षेत्र में हो रही चोरियों और रात को उड़ने वाले ड्रोन कैमरों से ग्रामीण इतना ज्यादा भयभीत है कि जरा सा भी संदिगध दिखने वाले व्यक्ति को ही चोर समझ लेते हैं। रविवार की सुबह भीरा थाना क्षेत्र के चौखड़ा गांव के बाहर पिपरिया धनी जाने वाले मार्ग पर गन्ने के खेत में एक संदिग्ध युवक मालूम पड़ा जिसके बाद पूरे इलाके हो हल्ला हो गया की गन्ने के खेत में चोर छिपे हैं। जिसके धीरे-धीरे आस पास गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने खेत को चारों तरह से घेर लिया लिया और गन्ने के खेत से एक युवक को पकड़ लिया। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची भीरा पुलिस ने युवक अपनी हिरासत में लेते हुए पूछताछ शुरू की। भीरा थानाध्यक्ष गोपाल नारायण ने बताया कि पकड़े गए युवक का नाम इरसाद पुत्र बराती मुल्ला निवासी गोन्धिया है। इरसाद पड़रिया तुला ...