संभल, जून 21 -- थाना ऐंचौड़ा कंबोह क्षेत्र के अलिया कल्याणपुर गांव में शुक्रवार की शाम उस समय दहशत का माहौल बन गया जब खेत की जुताई कर रहे एक किसान ने गन्ने के खेत में तेंदुआ देखा। अचानक सामने आए तेंदुए को देखकर किसान के होश उड़ गए और वह जान बचाकर खेत से बाहर निकला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग और पुलिस को दी। घटना गांव अलिया कल्याणपुर और हरिपुर के बीच स्थित खेत की है, जहां गांव निवासी सुरेंद्र सिंह का बेटा विनीत कुमार ट्रैक्टर से गन्ने की जुताई करने गया था। जुताई के दौरान खेत में पहले से ही छिपा बैठा तेंदुआ अचानक उठकर भागने लगा, जिसे देखकर विनीत घबरा गया और तुरंत ट्रैक्टर को पीछे लेकर खेत से बाहर आ गया। तेंदुआ दिखने की सूचना मिलते ही आसपास खेतों में काम कर रहे किसान और मजदूर मौके पर पहुंच गए। गांव से भी दर्जनों लोग लाठी-डंडों के साथ म...