बिजनौर, दिसम्बर 8 -- ग्राम हादकपुर में उस समय हड़कंप मच गया, जब अजय कुमार, चांद कुमार, मोनू, सोनू सिंह समेत कई किसान गन्ना छीलकर पर्ची करवाने के लिए जंगल की ओर गए थे। तभी उन्हें थोड़ी दूरी पर गुलदार के दो शावक दिखाई दिए। किसान उनका वीडियो और फोटो लेने की कोशिश ही कर रहे थे कि अचानक एक बड़ा गुलदार भी वहीं आ गया। अचानक विशालकाय गुलदार को सामने देखकर किसान घबरा गए और तत्काल ट्रैक्टर पर चढ़कर जोर-जोर से शोर मचाने लगे। शोर सुनकर गुलदार अपने दोनों शावकों के साथ गन्ने के खेत की ओर भाग गया, जिसके बाद किसानों ने राहत की सांस ली। यतेंद्र कुमार, कपिल कुमार, प्रीत कुमार, रजनीश सिंह सहित कई किसानों का कहना है कि गुलदार लगातार उसी क्षेत्र में दिखाई दे रहा है और शावकों के साथ होने के कारण किसी भी समय आक्रामक हो सकता है। किसानों ने वन विभाग से तत्काल कार...