बस्ती, सितम्बर 16 -- हर्रैया। क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव में रविवार रात गन्ने के खेत में छुपे चोरों की सूचना पर लाठी-डंडे से लैस गांव के लोगों ने गन्ने के खेत को घेर लिया। सूचना पर कप्तानगंज और हरैया थाने की पुलिस पहुंच गई। इस दौरान ग्रामीण और पुलिस टीम चोरों की खोजबीन के लिए खेत में घुस गई। तभी एक युवक गन्ने के खेत में मोबाइल निकल रहा था। सुवक का दावा है कि कथित चोरों ने उसे देख फायर कर दिया। आवाज सुनकर लोग दुबारा खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला। त्रिलोकपुर तिवारी गांव में रविवार रात चोरों के गन्ने के खेत में छुपे होने की जानकारी होने पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर खेत में तलाशने लगे। सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंची और खोजबीन करते हुए अफवाह बताकर हुए लौटने लगी। इसी बीच गांव का रहमत खेत में मोबाइल की लाइट जलाकर उतरा। उस...