पीलीभीत, मार्च 9 -- गन्ने के साथ सह फसली लेकर किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की कोशिश की जा रही है, जिसके लिए किसानों को प्रेरित किया जा रहा है। किसान अपने गन्ने के खेत में ट्रैश मल्चिग करके अधिक पैदावार प्राप्त कर सकते हैं। इससे गन्ना किसानों की पैदावार बढ़ने के साथ ही पर्यावरण प्रदूषण पर भी रोक लगेगी। गन्ना के खेत में ट्रैश मल्चिग करने से होने वाले फायदे बताने के लिए टीमें गठित कर दी गई, जो किसानों को जानकारी देने का काम करेंगी। तराई क्षेत्र के जनपद में मुख्यत: गन्ने की फसल के साथ गेहूं, धान, सब्जी समेत अन्य फसलों की खेती की जा रही है। सह फसली खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। डीसीओ खुशीराम ने बताया कि अधिकतर किसान अपना गन्ना काटने के बाद पत्तियों को खेत में ही जला देते हैं। ऐसा करने से जमीन के लाभदायक जीवाणु मर जाते हैं और वायुमंडल भ...