संभल, जुलाई 9 -- संभल। नखासा क्षेत्र में मंगलवार की शाम को एक रोचक वाकया उस समय सामने आया जब मुरादाबाद की एक एक्सपोर्ट कंपनी में काम करने वाले सलखना गांव के युवक संजीव, जितेश आदि ड्यूटी के बाद घर लौटते समय रास्ते में शराब का सेवन कर बैठे। सिंहपुरसानी गांव के पास जैसे ही पुलिस की डायल 112 गाड़ी हूटर बजाती हुई आई, युवक डर के मारे पास ही लगे गन्ने के खेत में जा छुपे। पुलिस को गन्ने के खेत में कुछ हलचल नजर आई तो गाड़ी रोककर उन्होंने ललकारा। ललकार सुनते ही युवक खेत से बाहर आ गए। पूछताछ में सामने आया कि वे नशे में थे और पुलिस को देखकर डर के मारे छिप गए थे। दूसरी तरफ मंगलवार रात भदरौला गांव के बाहर स्थित दुष्यंत सिंह के मकान में कुछ चोर घुस आए। उस समय दुष्यंत का भाई घर में सो रहा था। चोर दीवार फांदकर जैसे ही भीतर घुसे, कुछ आहट से दुष्यंत का भाई ...