पीलीभीत, जुलाई 21 -- पीलीभीत, संवाददााता। पीलीभीत में न्यूरिया के मेवातपुर में ग्रामीण की जान लेने वाली बाघिन को पकड़ पाने में वन विभाग नाकाम साबित हो रहा है। इसी बीच मेवातपुर गांव में गन्ने के खेत में काम करने गई महिला पर तेंदुए ने हमला कर दिया। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वन विभाग की टीम को खेत में तेंदुए के पगमार्क नहीं मिले हैं। घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने तेंदुए को पकड़ने की मांग की है। न्यूरिया पुलिस भी गांव में तैनात है। न्यूरिया थाना क्षेत्र के मेवातपुर निवासी 50 वर्षीय जगदेई रविवार सुबह गन्ने के खेत में काम करने के लिए गईं थी। इसी दौरान अचानक तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गईं। महिला के शोर मचाने पर आसपास खेतों में काम क...