हरिद्वार, फरवरी 6 -- बहादराबाद। पथरी रोह पुल के पास खेड़ली गांव में गुरुवार को दोपहर में भाजपा नेता सुशील चौहान और किसान ओमपाल के गन्ने के खेत में अचानक आग लग गई। आग की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने बामुश्किल काबू पाया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। सुशील चौहान का 16 बीघा और ओमपाल का 12 बीघा गन्ना जलकर खाक हो गया। इससे उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ। भाजपा नेता सुशील चौहान ने बताया कि लगभग 800 क्विंटल गन्ना पूरी तरह जलकर खाक हो गया, जिससे लाखों रुपए का आर्थिक नुकसान होगा। किसान ओमपाल ने बताया कि उसका 12 बीघा गन्ने की फसल जल गई। इससे 600 कुंतल का नुकसान हो गया। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...