शामली, फरवरी 15 -- अमलापुर में विद्युत लाइन व ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से एक किसान की करीब बीस बीघा गन्ने का खेत जलकर राख हो गया। आरोप है कि जर्जर लाइन के कारण हादसा हुआ।पीड़ित ने उपजिलाधिकारी को शिकायत कर कार्यवाही एवं मुआवजे की मांग की है। चौसाना क्षेत्र के गांव अमलापुर में जयपाल ने बीस बीघा गन्ना बोया था,जिसका कटान शेष था। शुक्रवार को ट्रांसफार्मर एवं विद्युत लाइन से उठी चिंगारी के कारण गन्ने के खेत में आग लग गई।देखते ही देखते पूरा खेत जलकर राख हो गया। आसपास के किसानों ने आग को बुझाने का प्रायश किया लेकिन सफल नहीं हो सके। देर शाम पीड़ित किसान तहसील पहुंचा एवं उपजिलाधिकारी निधि भारद्वाज से मिलकर हादसे की जानकारी दी ।पीड़ित ने उपजिलाधिकारी से विद्युत लाइन बदलवाने एवं मुआवजे की मांग की है।वही एसडीएम निधि पांडेय ने पीड़ित को आश्वासन द...