शाहजहांपुर, नवम्बर 23 -- खुटार। सौफरी गांव में रविवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब राजा वर्मा के गन्ने के खेत में स्थित सूखे कुएं से तेंदुए के शावक की आवाज सुनाई दी। खेत में गन्ना छीलने पहुंचे मजदूरों ने पहले तेंदुए के पगचिह्न देखे, फिर कुएं में झांकने पर शावक को अंदर गिरा हुआ देखा। इसकी सूचना ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग और पुलिस को दी। कुछ ही देर में रेंजर मनोज श्रीवास्तव, एसओ आर.के. रावत पुलिस बल और वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में वन विभाग ने करीब एक घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और शावक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। टीम शावक को अपने साथ ले गई। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...