गोपालगंज, नवम्बर 26 -- गोपालगंज। नगर संवाददाता छठ के बाद हुई बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। खेतों में जमा पानी के कारण गन्ने की कटाई शुरू नहीं हो पा रही है। इसका सीधा असर जिले की दोनों चीनी मिलों के पेराई सत्र पर पड़ रहा है। पिछले साल समय पर शुरू हो जाने वाली मिलों को इस बार करीब दो सप्ताह की देरी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले वर्ष सिधवलिया स्थित भारत चीनी मिल 18 नवंबर से संचालन में आ गई थी, लेकिन इस बार वहां का पेराई सत्र 5 दिसंबर से शुरू होगा। वहीं हरखुआ स्थित विष्णु शुगर मिल पिछले साल 20 नवंबर को शुरू हुई थी, इस बार 2 दिसंबर से शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। सिधवलिया मिल का पेराई सत्र 90 दिनों का और हरखुआ मिल का 82-84 दिनों का होता है। ऐसे में इस वर्ष दोनों मिलें मार्च के पहले सप्ताह तक चल सकती हैं। भारत चीनी मिल सि...