पीलीभीत, नवम्बर 28 -- पूरनपुर। गजरौला खास और आसपास के गांव में रोजाना ही बाघ का शोर हो रहा है। ऐसे में ग्रामीणों में भय बना हुआ है। सुरक्षा के नाम पर महज निगरानी का दावा किया जा रहा है। अब घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि बाघ गन्ने के खेतों में ही डेरा जमाए हुए हैं। इसके बाद भी वन विभाग की ओर से कोई कवायद नहीं हो रही। सर्दी का मौसम शुरु होने और गन्ना बढा होने के बाद जंगल वन्यजीवों का बाहर आना भी शुरु हो गया। बराही रेंज सहित हरीपुर रेंज से सटे गांव के के पास बाघ और अन्य वन्यजीवों की चहल कदमी देखी जा रही है। एक दिन पहले गांव जटपुरा में बाघ ने आवारा पशु को मारा था। इसके अलावा गांव गजरौला में खेतों में बाघ की चहल कदमी रहती है। गुरुवार को गांव के रहने वाले राजाराम के साथ हुई घटना ने गांव में दहशत और बढा ...