मऊ, दिसम्बर 13 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। बनगांवा स्थित दि किसान सहकारी चीनी मिल में पेराई शुरु होने के महज तीन दिन बाद ही गन्ने के अभाव में चीनी मिल बंद करनी पडी। चीनी मिल प्रबंधन का कहना है कि किसान इस समय गेंहूं की बुआई में लगे हुए हैं जिसके कारण मिल पर गन्ना लेकर नहीं पहुंच पा रहे हैं। जिससे मिल धीमी गति से चल रही है। विगत तीन दिनों में 33 हजार कुंतल गन्ने की तौल की गई है। स्थानीय तहसील अंतर्गत नगर क्षेत्र के बनगांवा स्थित दि किसान सहकारी चीनी मिल में पेराई सत्र का शुभारंभ विगत चार दिसंबर को नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा एंव जनपद के जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के द्वारा हवन पूजन और डोंगा पूजन कर की गई थी। इसके अगले दिन यानी पांच दिसंबर से चीनी मिल में पेराई शुरू करने की तैयारी थी,लेकिन गन्ने के अभाव में नहीं शुरू हो सकी। ...