काशीपुर, फरवरी 15 -- बाजपुर, संवाददाता। शनिवार को चीनी मिल गेस्ट हाउस में गन्ना राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी पहुंचे। जहां उन्होंने बाजपुर समेत जिले की समस्त चीनी मिल अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में गन्ना राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी ने कहा कर्मचारियों के सामने वेतन, भत्तों से लेकर कई समस्याएं आती हैं जिन्हें सरकार समय-समय पर दूर करती है। उन्होंने कहा कि चीनी मिल का पेराई सत्र समय से शुरू हो समय से बंद हो साथ ही गन्ने का प्रोडक्शन बड़े इसके प्रयास भी चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि गन्ने की 238 प्रजाति में रोग चल रहा है जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है इस प्रजाति के स्थान पर कोई नई प्रजाति के विकल्प तलाशे जा रहे हैं साथ ही इस रोग का उपचार भी ढूंढा जा रहा है। किसानों का बकाया भुगतान भी जल्द होगा इसके लिए शासन से स्वीकृति मिल गई है। उन्होंने बाजपुर...