बरेली, जनवरी 13 -- बरेली। कृषि निदेशालय के आदेश पर कृषि विभाग किसानों को उड़द-मूंग का बीज नि:शुल्क वितरित करेगा। जो गन्ना उत्पादक किसान इच्छुक हैं, वह ऑनलाइन दर्शन-2 पोर्टल पर पंजीकरण करा लें। प्रति हेक्टेयर 20-20 किलो बीज दिया जाएगा। अधिक लाभार्थी होने पर ई-लॉटरी के माध्यम से किसानों का चयन होगा। चयनित कृषकों को संबंधित विकास खण्ड स्थित जनपद के राजकीय कृषि बीज भण्डारों से पीओएस मशीन के माध्यम से बायोमैट्रिक प्राप्त करते हुए निःशुल्क बीज का वितरण होगा। गन्ना उत्पादक कृषक को अधिकतम एक हेक्टेयर हेतु निःशुल्क बीज मिलेगा ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...