हापुड़, फरवरी 18 -- अज्ञात कारण से लगी आग में जलकर गन्ने की कई बीघा फसल बर्बाद होने से किसान को एक लाख से भी अधिक का नुकसान हुआ, हालांकि दमकल टीम ने आसपास के खेतों में खड़ी फसल में आग को पहुंचने से पहले ही काबू पा लिया। गढ़ क्षेत्र के गांव लोदीपुर सोबन के जंगल में सोमवार की दोपहर को किसी अज्ञात कारण से किसान भूलेसिंह के खेत में खड़ी गन्ने की फसल में आग लग गई। जिससे आसपास के जंगल में गन्ने की कटाई समेत कृषि संबंधी अन्य कामकाज कर रहे किसानों में हडक़ंप मच गया। दमकल विभाग को सूचना करते हुए दर्जनों किसान आग बुझाने की कवायद में जुट गए, परंतु कोई सफलता मिल पानी संभव नहीं हो पाई। इसी दौरान मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने काफी देर तक कड़ी मशक्कत करते हुए आग पर काबू लिया। जिससे आसपास के जंगल में खड़ी गन्ने की सैकड़ों बीघा फसल आग की चपेट में आकर...