बरेली, फरवरी 13 -- आंवला। इफको आंवला संयंत्र के प्रशिक्षण एवं विकास अनुभाग पर गन्ना विभाग के अधिकारियों के साथ उत्तर प्रदेश राज्य विपणन प्रबंधक अभिमन्यु राय की अध्यक्षता में किसानों को प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य अतिथि उप गन्ना आयुक्त राजीव राय, इफको वरिष्ठ महाप्रबंधक सत्यजित प्रधान, इफको उप महाप्रबधक विपणन यतेन्द्र तेवतिया ने कहा कि विभिन्न सहकारी समितियों से किसानों से कहाकि गन्ने की फसल के लिए नैनो यूरिया प्लस तरल और डीएपी तरल सौगात के रूप में है। अभिमन्यु राय ने कहा कि रुहेलखण्ड के तराई क्षेत्र में गन्ने की उन्नत पैदावार के लिए नैनो तरल उवर्रक उपयोगी है। किसानों और अधिकारियों ने नैनो संयंत्र का भ्रमण भी किया। वरिष्ठ महाप्रबंधक सत्यजित प्रधान ने आभार व्यक्त किया। जिला गन्ना अधिकारी एस पी सिंह, हरीश गंगवार, ब्रजबीर सिंह, हरीश रावत मौजूद र...