काशीपुर, अगस्त 27 -- जसपुर, संवाददाता। गन्ने में एक बार फिर से रेड राट (लाल सड़न) बीमारी आने से किसानों के लिए मुश्किलें पैदा कर दी हैं। गन्ना किसान फसल को लेकर चिंतित हैं। वहीं, गन्ने में बीमारी की जानकारी मिलते ही नादेही चीनी मिल के गन्ना विभाग ने गन्ना वैज्ञानिकों की टीम के साथ बीमारी वाले इलाकों में गन्ने का निरीक्षण कर किसानों को सुझाव दिए। काशीपुर गन्ना अनुसंधान केन्द्र के प्रभारी अधिकारी डॉ. संजय कुमार, डॉ. प्रमोद कुमार नादेही चीनी मिल पहुंचे। वहां सीसीओ डॉ. राजीव कुमार के साथ गन्ना विशेषज्ञों की टीम ने ग्राम नादेही, पूरनपुर, आदि गांवों के खेतों में पहुंचकर बीमार गन्ने की फसल की जांच की। गन्ना विशेषज्ञों ने 0238 प्रजाति के गन्ने में आयी बीमारी को देखकर रेड राट बीमारी की पुष्टि की। टीम ने मौके पर किसानों को रोग से बचाव के तरीके बताय...