संभल, जुलाई 12 -- असमोली शुगर मिल के कर्मचारियों द्वारा गांव अखबन्दपुर में किसान श्याम लाल शर्मा के निवास पर शनिवार को एक कृषि जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य गन्ने की फसल में होने वाले प्रमुख रोगों से बचाव और मानसून गन्ना बुवाई के लाभों की जानकारी किसानों को देना रहा। बैठक में जॉन इंचार्ज अनिल शर्मा ने किसानों को रेड रॉट (लाल सड़न) और चोटी भेदक जैसे खतरनाक रोगों की पहचान और बचाव के उपाय विस्तार से समझाए। उन्होंने बताया कि ये रोग यदि समय रहते नियंत्रित न किए जाएं, तो गन्ने की पूरी फसल नष्ट हो सकती है। उन्होंने किसानों को "ट्राईकोडरमा" नामक जैविक दवा का उपयोग करने की सलाह दी और इसके प्रयोग की विधि भी बताई, जिससे गन्ने की जड़ें और तना रोगमुक्त रह सकें। मिल के सुपरवाइजर खजान सिंह ने किसानों को मानसून गन्ना बुवाई की ...