बिजनौर, जुलाई 10 -- जिला गन्ना अधिकारी ने शुगर मिल धामपुर एरिया के ग्राम सैदपुरी महीचन्द में गन्ने के खेतों में ड्रोन द्वारा नैनों यूरिया, जल विलेय उर्वरक, कीटनाशक एवं कवकनाशी के छिड़काव कार्य का निरीक्षण किया गया। बुधवार को जिला गन्ना अधिकारी प्रभु नरायन सिंह ने निरीक्षण के दौरान ग्राम के उपस्थित किसानों को अवगत कराया कि गन्ने की फसल में ड्रोन छिड़काव के कई लाभ हैं। जिनमें समय और श्रम की बचत, कीटनाशकों और उर्वरकों का सटीक उपयोग, और बेहतर उपज शामिल हैं। ड्रोन, पारंपरिक विधियों की तुलना में कम समय में अधिक क्षेत्र को कवर कर सकते हैं। जिससे किसानों का समय और मेहनत बचती है। इसके अतिरिक्त, ड्रोन, कीटनाशकों और उर्वरकों का सटीक छिड़काव कर सकते हैं। जिससे अपव्यय कम होता है और पर्यावरण पर भी कम प्रभाव पड़ता है। उन्होंने बताया कि ड्रोन से एक दिन में 3...