बागपत, जून 24 -- किसानों के खेतों में लहलहा रही गन्ना फसल पर टॉप बोरर कीट एवं पोक्का बोइंग बीमारी का असर दिखाई देने लगा है। खतौली चीनी मिल अधिकारियों ने गन्ना फसल का निरीक्षण कर किसानों को फसल बचाव की जानकारी दी। खतौली चीनी मिल अधिकारी विनेश कुमार,धीरज मलिक ने सोमवार को दोघट, भगवानपुर, इदरीशपुर आदि गांवों के जंगल में गन्ना फसल का निरीक्षण किया। इसके अलावा धनौरा, दोघट, दाहा में किसानों की बैठक में भी फसल को बीमारी से बचाव की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...