रामपुर, अगस्त 14 -- इन दिनों बरसात की स्थिति में गन्ना की फसल में रोग लगने की संभावना बढ़ गई है। इसको लेकर बुधवार को गन्ना विभाग की संयुक्त टीम ने कृषि वैज्ञानिक, चीनी मिलों के प्रबंधक और फील्ड स्टाफ के साथ विभिन्न गांवों में पहुंचकर रोग एवं कीट से प्रभावित गन्ने के उपचार के लिए रासायनिक उर्वरकों व दवाओं के बारे में बताया। किसान कैसे अपनी गन्ना की फसल को सुरक्षित रखें, इसके तौर तरीके समझाए गए। जिला गन्ना अधिकारी शैलेश कुमार मौर्य के नेतृत्व में शाहबाद के गांव केसरपुर, करीमगंज, रूपापुर, बरखेड़ा, सराय इमाम आदि का भ्रमण कर गन्ना की फसल में पानी निकासी, कीटरोग के संबंध में किसानों को जानकारी दी गई। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक जितेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में टीम ने स्वार के गांव खेमपुर, रसूलपुर, पसियापुरा, जामिनगंज एवं बूढ़ी दढ़ियाल में पह...