अमरोहा, अगस्त 15 -- गन्ना शोध संस्थान शाहजहांपुर के कृषि वैज्ञानिकों ने त्रिवेणी चीनी मिल चंदनपुर क्षेत्र में कीट-व्याधियों से ग्रसित गन्ना फसल व बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। कृषि वैज्ञानिक डा.अरविंद कुमार सिंह, डा.अनिल कुमार सिंह ने गन्ना विकास परिषद के ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक हरिमोहन त्रिपाठी, चीनी मिल चंदनपुर के महाप्रबंधक आरएस सहरावत, सहायक गन्ना महाप्रंधक संजीव मलिक, विभागीय एवं चीनी मिल के सुपरवाइजरों के साथ गंगवार, शकरगढ़ी, पिपलोती कलां, पिपलोती खुर्द, सिरसागूजर, जयतोली, रूखालू, गंगानगर, मेहरपुर, जेबड़ा, शहवाजपुर गूजर, जल्लोपुर, नानई, देहरी गूजर, छपना, चंदनपुर में गन्ने की फसलों का निरीक्षण किया। गन्ना प्रजाति 0238 की पेड़ी फसल में रेडरॉट से ग्रसित के साथ-साथ अन्य कीटों का भी छुट-पुट आपतन दिखाई दिया। वैज्ञानिको...