रुडकी, मई 31 -- गन्ने की फसल में आ रहा रोग किसानों के लिए परेशानियों का कारण बन रहा है। विभागीय अधिकारी किसानों को विशेष सावधानियां बरतने की हिदायत दे रहें है। इन दिनों गन्नें की पौधा फसल के कुछ खेतों में रोग आ रहा है। जिससे देख किसानों की चिंता बढ रही है। हालांकि अभी केवल इक्का दुक्का प्रजातियां ही रोग की चपेट में आ रही है। किसान अनिल कुमार, अर्पित चौधरी ने बताया कि उन्होंने एक खेत में गन्नें की 0238 प्रजाति बोई है। जिसमें पिछले कुछ दिनों से रोग आ रहा है। फिलहाल खेतों में खड़े कई पौधे सूखकर खत्म हो गए है। उन्होंने कहा कि यदि रोग अधिक तेजी से बढ़ता है तो फसल को काफी नुकसान होगा। इस पर लिब्बरहेड़ी गन्ना समिति के सचिव अन्नत सिंह का कहना है कि गन्ने की 0238 प्रजाति पिछले काफी समय से रोग ग्रस्त है। इसके स्थान पर दूसरे गन्नें की प्रजातियों को ...