बिजनौर, जनवरी 14 -- जनपद बिजनौर की चीनी मिलों में विभागीय एवं मिल स्टाफ के लिए गन्ना प्रजाति पहचान एवं रोग प्रबंधन' विषय पर वृहद प्रशिक्षण कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। बुधवार को किसान सहकारी चीनी मिल, नजीबाबाद के सभागार में आयोजित सत्र में गन्ना शोध केंद्र, मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ० ओमकार सिंह. जोशिया ने मुख्य वक्ता के रूप में प्रतिभाग किया। उन्होंने नजीबाबाद और बुन्दकी क्षेत्र के फील्ड स्टाफ को गन्ने की पत्तियों, मध्य शिरा , पोरियों और जूस की गुणवत्ता (ब्रिक्स) के आधार पर प्रजातियों की पहचान करने के गुर सिखाए। उन्होंने 'लाइव डेमो' के माध्यम से खेत में खड़ी फसल को पहचानने का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया। इस सत्र में मुख्य गन्ना प्रबंधक, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक नजीबाबाद, सहायक प्रबंधक (गन्ना) बुन्दकी सहित लगभग 50 कार्मिकों ने प...