हरिद्वार, दिसम्बर 24 -- पथरी क्षेत्र के दर्जनों गांव के किसानों को समय अनुसार लक्सर चीनी मील द्वारा गन्ने की पर्चियां नहीं मिल पा रही है। पर्चियां नही मिलने से किसानों में भारी रोष पनप रहा है। किसानों का आरोप है कि कुछ दलाल गन्ने की खरीदारी कर तोलबाबू की साठगांठ से मिल में गन्ने की आपूर्ति करने में लगे है। किसानों ने प्रबंधक से समय अनुसार पर्चियां देने की गुहार लगाई है। गांव रानीमाजरा, शाहपुर, पदार्था, झाबरी, फेरुपुर, धनपुरा, कटारपुर, चांदपुर, बादशाहपुर, पथरी, झाबरी सहित दर्जनों गांव के किसानों को लक्सर मिल द्वारा गन्ने की पर्चियां समय अनुसार नही दी जा रही है। जिसके चलते किसान अपने खेतों को अन्य फसलो के लिये खाली नही कर पा रहे है। किसानों का आरोप है की दलालों के चलते किसानों को समय से पर्चियां नही दी जा रही है। पर्चियां नही मिलने के कारण ...