बस्ती, दिसम्बर 12 -- बस्ती। गन्ने की पत्ती लेने से मना करने पर एक व्यक्ति की पिटाई का मामला सामने आया है। रामापुर निवासी राजेश सिंह ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गन्ना की पत्ती लेने से गांव के ही अमूल सिंह उर्फ राना, कुनाल गुप्ता और अंकित सिंह को मना किया तो आरोपित उसे अपशब्द कहते मारने-पीटने लगे। जानमाल की धमकी दी। पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू ने बताया कि चोटिल को मेडिकल के लिए सीएचसी गौर भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...