लखीमपुरखीरी, अगस्त 19 -- दक्षिण खीरी वन क्षेत्र के आंवला जंगल के सटे गांव हरीशपुर के पास खेतों में गन्ने की पत्तियां तोड़ रहे किसानों के सामने अचानक बाघ आ गया। भयभीत किसानों ने गन्ने की पत्तियां छोड़कर शोर मचाने हुए भाग कर जान बचाई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने भी बाघ की मौजूदगी की पुष्टि की है। आंवला जंगल से कठिना नदी के दुवेणी घाट के गांव हरीशपुर निवासी आशीष कुमार गांव के मकरंद लाल, रामदयाल, मनोज के साथ अपने खेत से पालतू जानवरों के लिए गन्ने की पत्तियां लेने गए थे। खेत में गन्ने की पत्तियां तोड़ते समय अचानक सामने बाघ आ गया। बाघ के दहाड़ लगाते ही सब डर गए। भयभीत होकर शोर मचाते हुए खेत से भागकर सभी ने जान बचाई। आंवला वन विभाग की टीम ने मौका मुआयना कर बाघ की पुष्टि की है। टीम ने ग्रामीणों को सतर्क होकर समूह में रहकर कृषि कार्य करने की...