हापुड़, फरवरी 20 -- सिंभावली। कीटों का प्रकोप कम होने के साथ ही उत्पादन बढऩे से आमदनी में बढ़ोतरी होने पर किसानों के घरों में खुशहाली आएगी। गन्ने की फसल में लगने वाली बीमारियों की रोकथाम को लेकर विभागीय स्तर से बसंत काल में गन्ने की नई प्रजातियों की बुआई को लेकर किसानों को जागरूक किया जा रहा है। इसी सिलसिले में बुधवार को पर्यवेक्षकों के साथ बैठक कर गन्ने की नई प्रजातियों का प्रचार प्रसार कराने को लेकर गहनता से मंथन किया गया। ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक अशोक कुमार यादव ने बताया कि क्षेत्र के किसान पिछले कई वर्षों से 0238 प्रजाति के गन्ने की बुआई करते आ रहे हैं, जो धीरे धीरे अब पूरी तरह रोग ग्रस्त हो गया है। जिससे उत्पादन घटने और कीटनाशक आदि के छिडक़ाव पर लागत बढऩे के कारण किसानों की आमदनी बढऩे की बजाए उल्टे घटते जा रही है। क्योंकि किसानों को गन्...