उन्नाव, नवम्बर 18 -- फतेहपुर चौरासी। गन्ना किसानों ने गांव में गन्ने की तौल न कराए जाने पर रोष व्यक्त किया है। गांव बरुआघाट में 2024 में हुई गोष्ठी में हरदोई जनपद की डालमिया शुगर मिल से आए कर्मचारियों ने किसानों को गन्ने का बीज उधार दिया था। गन्ना तैयार होने पर जब किसान क्रय केंद्र पहुंचे तो वहां तकनीकी खराबी बताई गई और किसानों से गन्ना की तौल कराने हरदोई में लाने के लिए कहा। इस पर किसान भड़क गए।किसानों ने मंगलवार को खानपुर कुरौली गांव में प्रदर्शन किया।जहां किसानों में वीरेंद्र सिंह,प्रताप सिंह,हरिआओ सिंह,रामभान सिंह आदि ने बताया कि शुगर मिल के कर्मचारियों ने कहा था की गन्ने की तौल गांव में ही कराई जाएगी।किसानों ने गन्ने को तैयार कर लिया है लेकिन मिल के लोग किसानों के गन्ने की तौल कराने नहीं आ रहें है। जिससे किसानों ने मिल के कर्मचारियों...