महाराजगंज, नवम्बर 15 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। आईपीएल चीनी मिल सिसवा में गन्ने की पेराई सत्र का शुभारंभ हो चुका है। गड़ौरा चीनी मिल में भी सप्ताह भर में पेराई शुरू होना है। ऐसे में गन्ना आयुक्त ने पेराई के साथ गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर चीनी मिलों पर दबाव बना दिया है। गन्ना आयुक्त ने जिला गन्ना अधिकारी को पत्र भेजकर गन्ने की तौल के 14 दिन के अंदर भुगतान कराने को चेताया है। गन्ना आयुक्त ने जिले की कुल 18 हजार 778 हेक्टेयर भूमि से उत्पादित होने वाले लगभग 132 लाख कुंतल गन्ने का आवंटन तीन प्रमुख चीनी मिलों सिसवा, गड़ौरा और पिपराइच को किया गया है। पिछले साल की भांति इस बार भी आईपीएल चीनी मिल सिसवा को सबसे अधिक 9 हजार 448 हेक्टेयर क्षेत्र में हुई खेती से 66.66 लाख कुंतल गन्ने का आवंटन मिला है। किसानों को सहूलियत देने के लिए सिसवा मिल के लिए...