फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 27 -- अमृतपुर, संवाददाता। गन्ने की तौल कराने के लिए किसान क्रय केंद्र पर रतजगा करने को मजबूर हो रहे हैं। अमृतपुर के सेंटर पर 25 किसानों की गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रालियां खड़ी हैं। किसान सूख रहे गन्ने को लेकर चिंतित हो रहे हैं। किसानों की बेचैनी बढ़ रही है कि इससे तो उन्हें बड़ा नुकसान हो जायेगा। बुधवार की सुबह से करीब दो दर्जन से अधिक ट्रैक्टर ट्राली लेकर पहुंचे किसान तौल कराने के लिए परेशान दिखे। संजीव, नीलेश, आदेश ने बताया कि एक दिन बीत चुका है। अभी तक गन्ने की तौल नही हो पायी है। जबकि इस कारण गन्ने का वजन भी कम हो रहा है। गन्ने की तौल को लेकर आ रही दिक्कतों पर जब क्रय केंद्र के इंचार्ज विक्रम सिंह से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि गन्ना लोडिंग के लिए वाहनों की संख्या कम है इसलिए दिक्कत आ रही है। प्रयास यही है कि ज...