फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 19 -- शमसाबाद, संवाददाता। निजी मिल के गन्ना तौल सेंटर पर किसान गन्ने कीतौल कराने के लिए परेशान हो रहे हैं। ट्रैक्टर ट्राली पर गन्ना लोड सेंटर पर खड़ा है। तौल न होने से किसान सर्दी में परेशान हो रहा है। शुक्रवार को पूरे दिन किसान गन्ने की तौल का इंतजार करते रहे। किसानों का कहना है कि तौल मेे जो देरी हो रही है उससे उनका गन्ना सूख रहा है। ऐसे में बड़ा नुकसान हो जाएगा। फैजबाग मार्ग पर बिरियाडारा गन्ना केंद्र हैजहां दिन भर तौल नही हुयी।किसान उदयवीर, नितीश कुमार, राजू, श्रीपाल, अंकुर आदि किसानों ने बताया कि सुबह सेतौल के लिए परेशान खडे़ हुए हैं लेकिन गन्ने की तौल नही हो रही है इससे दिक्कत आ रही है। सेंटर पर सैदपुर, जमुनिया नगला, सैदपुर रहमादादपुर के किसान थे। किसानों ने इसको लेकर सेंटर पर कर्मचारियों से बात भी की लेकिन ...