फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 28 -- अमृतपुर, संवाददाता। गन्ने की तौल कराने को किसानों ने शुक्रवार को तौल केंद्र पर हंगामा कर दिया। निजी मिल के पहुंचे अधिकारियों ने किसानों को समझा बुझाकर स्थिति संभाली। किसानों ने कहा कि तीन दिन से गन्ने की तौल कराने के लिए परेशान हो रहे हैं। वाहन आ नही रहे हैं। इससे तौल प्रभावित हो रही है। ऐसे में उनका गन्ना सूख रहा है और वजन भी तेजी के साथ कम हो रहा है। इसकी भरपायी कैसे होगी। मिल के अधिकारियों ने समझा बुझाकर किसानों को समस्या समाधान का भरोसा दिया। अमृतपुर क्रय केंद्र पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि मिल में गुरुवार को तकनीकी कमी आ गयी थी इसलिए तीन घंटे की दिक्कत का सामना करना पड़ा था। जो वाहनों की कमी है उसको जल्द पूरा किया जा रहा है। इस क्षेत्र में चार गन्ना तौल सेंटर बनाये गये हैं। इसमें अमृतपुर, बलीपट़्टी ...