शाहजहांपुर, फरवरी 20 -- शाहजहांपुर स्थित उत्तर प्रदेश गन्ना शोध संस्थान में गन्ने की उच्च उपज एवं उच्च शर्करा वाली गन्ना किस्मों का मिनी सीड किट का वितरण बुधवार से शुरू किया गया, जिसमें कोशा 18231 और कोलख 16202 जैसी उन्नत गन्ना किस्मों को शामिल किया गया है। इन किस्मों से किसानों को अधिक उत्पादन और बेहतर गुणवत्ता वाली फसल प्राप्त होगी। ऑनलाइन बुकिंग 3 फरवरी को खोली गई थी, जिसमें बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया और एक घंटे 50 मिनट में 9 लाख सिंगल बड बुक हो गया। परिणामस्वरूप बुधवार को पहले दिन 3000 मिनी सीड किट का सफल वितरण किया गया। पूर्वी, पश्चिमी और मध्य उत्तर प्रदेश के लगभग 1000 किसानों ने इस अवसर का लाभ उठाया। उप्र गन्ना शोध परिषद के निदेशक वीके शुक्ल ने कहा कि संस्थान का लक्ष्य किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध कराना है, जिससे...