बरेली, नवम्बर 13 -- फरीदपुर। हरदोई से लुधियाना जा रही स्लीपर बस हाईवे पर खड़ी गन्ना लदी ट्राली में घुस गई। टक्कर लगने पर आगे बैठे चार यात्री उछलकर बस का शीशा तोड़ते हुए ट्रॉली पर जा गिरे। चारों घायल यात्रियों को बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य यात्रियों को दूसरी बस से भिजवाया गया। पुलिस ने बस को कब्जे में लिया है। हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया। द्वारिकेश चीनी मिल गन्ना लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली मंगलवार देर रात एनपी एग्रो फैक्ट्री के सामने ओवरब्रिज पर पीछे से आ रहे ट्रक की साइड लगने के बाद दूसरी लेन पर आ गई। उसमें लदा गन्ना हाईवे पर बिखर गया। खराब ट्रैक्टर ट्रॉली पुल की ढलान पर खड़ी थी। इस वजह से शाहजहांपुर की ओर से आने वाले ट्राफिक को सर्विस लेन से निकाला जा रहा था। इस दौरान हरदोई से लुधियाना यात्रियों को लेकर जा र...