रामपुर, फरवरी 26 -- शहजादनगर थाना क्षेत्र में हाइवे पर मंगलवार की सुबह गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्राली में रोडवेज बस ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिसमें ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। शाहबाद थाना क्षेत्र के केसरपुर गांव निवासी रिंकू बरेली जनपद के बहेड़ी से टैक्टर-ट्रॉली में ग्न्ना लादकर शाहबाद जा रहे थे। इस बीच पीछे से आ रही लोनी डिपो की रोडवेज बस जोरदार टक्कर मार दी जिसमें ट्रैक्टर ट्रॉली डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर चालक रिंकू घायल हो गया। हादसा के बाद बस में चीखपुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...