अमरोहा, नवम्बर 14 -- अमरोहा। गन्ना क्रय केंद्रों और मिल गेट पर घटतौली रोकने के लिए डीएम ने टीमों का गठन किया है। सभी एसडीएम की अध्यक्षता में टीम तौल की स्थिति को परखेगी। लापरवाही पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि जिले में 320 गन्ना क्रय केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। प्रतिदिन करीब डेढ़ लाख कुंतल कुंतल गन्ने की खरीद की जा रही है। बीते पेराई सत्र में कुछ जगहों से गन्ना खरीद से संबंधित शिकायतें सामने आईं थीं। इसको लेकर अनियमितताएं रोकने, अनियमित गन्ना खरीद रोकने, कांटों व बांट की जांच करने के अलावा एसएमएस पर्चियों पर तौल की हकीकत परखने के लिए डीएम ने सभी तहसीलों में एसडीएम की अध्यक्षता में टीमों का गठन किया है। टीम में एसडीएम के अलावा निरीक्षक विधिक माप विज्ञान एवं ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक भी शामिल होंगे। यह टीमें चीनी मिल ...