बागपत, अप्रैल 26 -- खट्टा प्रहलादपुर के जंगल में बीती देर रात गन्ना क्रेशर पर गन्ने की खोई का ढेर में आग लग गई। आग लगने से लगभग 500 कुंतल खोई जलकर राख हो गई, जिससे क्रेशर मालिक को करीब तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक अधिकांश खोई जल चुकी थी। ढिकौली गांव निवासी सुबोध पुत्र शीशपाल का खट्टा प्रहलादपुर के जंगल में क्रेशर है। बीती रात कुछ असामाजिक तत्वों ने क्रेशर में लगे खोई के ढेर में आग लगा दी। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में पूरे क्रेशर को अपनी चपेट में ले लिया। राहगीरों ने घटना की सूचना क्रेशर मालिक को दी। जिन्होंने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद डॉयल-112 नंबर पर पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्...