समस्तीपुर, अगस्त 5 -- हसनपुर। हसनपुर चीनी मिल परिक्षेत्र के कोरई गांव में मुख्यमंत्री गन्ना विकास कार्यक्रम 2025 26 के तहत सहायक निदेशक, ईख विकास समस्तीपुर एवं हसनपुर चीनी मिल के संयुक तत्वाधान में कृषक गोष्ठी सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें नई तकनीक से गन्ने की खेती करने के बारे में बताया गया। वैज्ञानिकों ने गन्ने की खेती में मशीनीकरण और गन्ने की बंधाई के बारे में जानकारी दी। सिंचाई और यंत्रीकरण के महत्व, पोषक तत्व प्रबंधन और कार्बनिक खादों का उपयोग, गन्ने की पैदावार एवं गुणवत्ता को बढ़ाने के तौर तरीके के बारे में बताया गया। कीटनाशक और यूरिया के उपयोग करने की जानकारी दी गयी। उप महाप्रबंधक गन्ना रामाशंकर प्रसाद ने गन्ने की उत्पादकता बढ़ाने, लागत को कम करने की बात कही। उन्होंने किसानों से कहा अधिक से अधिक क्षेत्रफल में गन्ना ...