रिषिकेष, नवम्बर 11 -- सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड डोईवाला के किसान भवन में मंगलवार को इफको लिमिटेड की ओर से कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में समिति बोर्ड के सदस्यों और किसानों ने गन्ने की खेती से संबंधित अपनी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा। गोष्ठी में किसानों एवं प्रबंध कमेटी के सदस्यों ने इफको प्रतिनिधियों के समक्ष एक प्रमुख समस्याएं उठाईं। उन्होंने बताया कि उर्वरक के साथ नैनो यूरिया और नैनो डीएपी को अनिवार्य रूप से वितरित किया जा रहा है, जिससे किसानों को असुविधा हो रही है। इफको एवं गन्ना विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों को यह आश्वासन दिया गया कि भविष्य में नैनो यूरिया और अन्य नैनो उर्वरक केवल उन्हीं किसानों को दिए जाएंगे, जिन्हें इसकी आवश्यकता होगी। किसी पर भी इन्हें लेने के लिए जबरन दबाव नहीं डाला जाएगा। इस आश्वा...