समस्तीपुर, अगस्त 7 -- हसनपुर। हसनपुर चीनी मिल परिसर में गन्ना कृषक कार्यशाला संपन्न हुआ। संयुक्त निदेशक, ईख विकास पटना महेंद्र प्रसाद सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि गन्ना की खेती में सरकार किसानों को काफी सहुलियत दे रही है। जिसका लाभ उठाने का समय है। कृषि यंत्रों पर अनुदान, आधार गन्ना बीज पर अनुदान, प्रमाणित गन्ना बीज पर अनुदान, कीट नाशक दवा पर अनुदान,आधार बीज पौधशाला पर अनुदान आदि की व्यवस्था है। यांत्रिकरण विधि से गन्ने की खेती करें। चीनी मिल के कार्यपालक अध्यक्ष अशोक कुमार मित्तल ने कहा मजदूरों की समस्या को देखते हुए गन्ना की खेती में यंत्रीकरण तकनीक अपनाने की जरूरत है। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक रकवा में शरदकालीन गन्ने की रोपाई करें। उपाध्यक्ष गन्ना सुरेंद्र पाल सिंह ने चीनी मिल और किसानों के बीच...