गोरखपुर, अप्रैल 22 -- गोरखपुर। महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र चौक माफी में मंगलवार को कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षित किया जा रहा है। मास्टर ट्रेनर्स न्याय पंचायतों में ट्रेनिंग देंगे। इसका उद्देश्य गन्ना की खेती को बढ़ावा देने के साथ सरकार की योजनाओं को आम किसानों तक पहुंचाना है। कार्यशाला में पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य विजय शंकर यादव, भटहट ब्लाक के प्रमुख प्रतिनिधि राघवेंद्र प्रताप सिंह, कौशल किशोर मिश्रा, जिला गन्ना अधिकारी जगदीश चंद्र यादव, पिपराइच चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक नवदीप शुक्ला, डॉ. सत्येंद्र कुमार, सतीश सिंह, सुनील कुमार यादव आदि ने लोगों को जागरूक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...