संभल, मई 28 -- थाना ऐंचौड़ा कंबोह क्षेत्र के गांव भवालपुर बांसली निवासी जोगेन्द्र सिंह पुत्र श्री नरेन्द्र सिंह (ग्राम प्रधान) ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक को तहरीर दी। जिसमें बताया कि गांव के कुछ दबंग लोगों ने गन्ने की खड़ी फसल को जोत दिया है तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। थाना क्षेत्र के गांव भवालपुर बांसली निवासी ग्राम प्रधान जोगिंदर सिंह ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक को तहरीर दी। जिसमें बताया कि मेरी जमीन ग्राम भवालपुर बांसली की गाटा सं 685 में स्थित है। जिसमे विवाद होने के कारण मा० राजस्व परिषद प्रयागराज मे वाद सं० REV/599/2025 में चल रहा है। जिस पर राजस्व परिषद प्रयागराज ने स्टे दे रखा है। 27 मई, मंगलवार की रात को किसी समय गांव के ही योगेन्द्र सिंह पुत्र नेतराम सिंह तथा अमित व प्रति पुत्र योगेन्द्र सिंह द्वारा मेरे खेत म...