फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 24 -- कायमगंज, संवाददाता गन्ने की कमी और तकनीकी खराबी से बार-बार पेराई ठप हो रही है। 5 दिन में कई बार पेराई कार्य रुका है। बीती रात फिर तकनीकी खराबी आ गई जिससे रातभर पेराई बाधित रही। सुबह पेराई कार्य शुरू हुआ। किसान सहकारी चीनी मिल में पेराई सत्र शुरू हुए सात दिन बीत चुके हैं, लेकिन गन्ने की कमी और तकनीकी खराबी ने मिल संचालन को संकट में डाल दिया है। शनिवार को चेन के पास मोटर में गन्ना फंस जाने से पेराई कार्य अचानक ठप हो गया था। तकनीकी टीम ने खामी दूर कर दोपहर एक बजे पेराई दोबारा शुरू कराई, लेकिन समस्या यहीं खत्म नहीं हुई। रविवार तड़के करीब चार बजे गन्ना न पहुंचने से नो-केन स्थिति बन गई और मिल को पेराई बंद करनी पड़ी थी। मिल की साढ़े 12 हजार कुंतल क्षमता के हिसाब से सुचारू संचालन के लिए प्रतिदिन लगभग इतनी ही मात्रा...