रुडकी, सितम्बर 12 -- गन्ना विभाग एवं इफको हरिद्वार के तत्वावधान में शुक्रवार को राघड़वाला गांव में एक दिवसीय किसान सभा का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों को गन्ने की उन्नत प्रजातियों और टिकाऊ खेती के प्रति जागरूक किया गया। आयोजित कार्यक्रम का संचालन कर गन्ना विकास परिषद के सीडीआई मनोज कुमार ने किसानों को कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में बताया। गन्ना किसान संस्थान एवं प्रशिक्षण केंद्र, काशीपुर से विशेषज्ञ डॉ. सिद्धार्थ कश्यप ने किसानों को गन्ने की उन्नत प्रजातियों की विशेषताओं से अवगत कराया। और कहा कि इन प्रजातियों से किसानों की आमदनी बढ़ सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...