हापुड़, सितम्बर 24 -- सिंभावली ग्रुप की दो शुगर मिलों पर किसानों को पिछले सत्र के करीब 229 करोड़ रुपये से अधिक गन्ना भुगतान बकाया चल रहा है। हालांकि गन्ने के भुगतान को लेकर कानूनी लड़ाई में एक दूसरे पर आरोप और सफाई पेश की जा रही है। नए पेराई सत्र की तैयारी होने लगी है और किसानों का 229 करोड़ अटका पड़ा है। किसानों के नाम पर पैसे लाना और भुगतान न करने को लेकर जिले की दोनों शुगर मिल कई साल से विवादों में चल रही है। बैंकों की बकाएदारी न देने पर एनसीएलटी कोर्ट में मामला पहुंच गया था। जिसको लेकर बैंकों की अदायगी के लिए मिल जलाने का जिम्मा आईआरपी को मिल गया था। सिंभावली-ब्रजनाथपुर शुगर मिल का संचालन आईआरपी द्वारा किया जा रहा है। जिसको लेकर एक तरफ किसान संगठन भुगतान सही समय पर न होने के मामले को लेकर हाईकोर्ट तक जा पहुंचे हैं। जिसमें जिला प्रशासन...