काशीपुर, दिसम्बर 19 -- बाजपुर, संवाददाता। दर्जाधारी मंजीत सिंह राजू ने गन्ना विकास परिषद में समस्त गन्ना सोसाइटी अधिकारियों एवं सुपरवाइजरों के साथ एक महत्वपूर्ण एवं व्यापक समीक्षा बैठक की। इसमें गन्ना किसानों से जुड़े विभिन्न ज्वलंत विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। विशेष रूप से गन्ने के रकबे (क्षेत्रफल) में निरंतर हो रही कमी को लेकर गहन मंथन किया गया, जिसे सभी ने एक गंभीर और भविष्य से जुड़ा विषय माना। यह स्पष्ट किया गया कि यदि समय रहते गन्ने के रकबे को बढ़ाने हेतु ठोस रणनीति नहीं बनाई गई, तो इसका सीधा असर किसानों की आय, चीनी मिलों के संचालन तथा क्षेत्र की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा। इसलिए गन्ने के रकबे को बढ़ाना केवल एक विभागीय कार्य नहीं, बल्कि किसान हित, रोजगार और क्षेत्रीय विकास से जुड़ा एक बड़ा मुद्दा है। बैठक में निर्णय लिया गया कि किसानों ...