काशीपुर, नवम्बर 25 -- जसपुर, संवाददाता। भाकियू की मासिक बैठक में गन्ने का मूल्य पांच सौ रुपये प्रति कुंतल करने की मांग उठी। किसानों ने हर साल किसानों की सम्मानित करने का प्रस्ताव भी पास किया। मंगलवार को महुआडाबरा में हुई बैठक में गन्ना आंदोलन के शहीदों को शहीद का दर्जा देने, सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार 14 दिन में गन्ना पेमेंट करने, किसानों के सभी फसलों की खरीदारी एमएसपी पर करने, भारत सरकार से एमएसपी पर खरीद कर गारंटी कानून बनाने, खेती से संबंधित खाद, दवाई पर किसानों को छूट देने की मांग की गई। किसानों ने कर्ज माफ करने, टयूबवेलों का बिल माफ करने, खरीद केंद्र पर कांटों में हेरा फेरी बंद करने, 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी किसानों को Rs.दस हजार रुपये पेंशन देने की मांग की गई। किसानों ने नगर पंचायत अध्यक्ष प्रीतम सिंह को सम्मानित किया। बैठ...