लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 28 -- चपरतला, संवाददाता। जिले में चीनी मिलों के बॉयलर गर्म हो चुके हैं। इसी हफ्ते 31 अक्टूबर से डीसीएम ग्रुप की अजबापुर चीनी मिल चालू होने जा रही है। तैयारी पूरी है लेकिन अभी तक गन्ने का भाव घोषित न होने से किसानों की नजर सरकार पर टिकी है। अभी तक किसानों को 370 रुपए प्रति कुंटल का ही भाव मिल रहा है। जबकि किसानों का कहना है कि गन्ने का मूल्य 100 रुपए प्रति कुंतल बढ़ाया जाए। डीसीएम श्रीराम शुगर एवं डिस्टलरी यूनिट चीनी मिल अजबापुर 31अक्टूबर से अपना 2025 -26 का पेराई सत्र शुरू करने जा रही है। इंडेंट जारी करते हुए किसानों को पर्चियां भी वितरित की जा चुकी हैं। लेकिन अभी तक किसानों को गन्ने का भाव पता न होने से किसान असमंजस में है। किसानों का कहना है कि बढ़ती लागत और महंगाई के बीच उन्हें कुछ राहत मिल सके। लगातार खादों व कीटन...